जिंदा जले पति-पत्नी और तीन बच्चे, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। यह हत्या है या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस।दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बरेली में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं. सुबह घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची, तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट या किन्हीं अन्य कारण से घर में आग लगने की संभावना व्यक्त की है. पुलिस के अनुसार मृतकों में अजय गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता और 3 बच्चे-दिव्यांश (9 वर्ष), दिव्यांग्या (6 वर्ष ) और छोटा बेटा दक्ष (3 वर्ष)
शामिल हैं। वहीं रात में पूरा परिवार कमरे में सोया हुआ था, कमरे में हीटर चलने की बात भी सामने आ रही है। सुबह पड़ोस के रहने वाले युवक ने देखा, तो दरवाजा बंद था।
सुबह धुआं उठता देखा तो आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची, तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी।पुलिस को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या किन्हीं अन्य कारण से घर में आग लग गई। परिवार सो रहा था ऐसे में शायद उन्हें जब तक पता चला तब तक आग बढ़ चुकी थी और वह बाहर नहीं निकल पाए। एक और आशंका यह भी है कि कमरे में धुआं भरने के चलते सभी की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।