यातायात पुलिस के शिविर में व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र-स्वास्थ्य परीक्षण

यातायात पुलिस के शिविर में व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र-स्वास्थ्य परीक्षण

सड़क सुरक्षा माह 2024 के चौदहवें दिन यातायात पुलिस ने व्यवसायिक वाहन चालक बस चालक-परिचालक एवं आटो, ई-रिक्शा चालकों के लिए नेत्र-स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 241 बस, आटो, ई-रिक्शा चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। व्यवसायिक वाहन चालकों के अतिरिक्त 53 पुलिस स्टाफ, बस स्टैंड में कार्यरत नगर निगम स्टाफ का भी नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच की गई। नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच के लिए ए.एस.जी. आई हास्पिटल शंकर नगर की टीम, जिला हास्पिटल की टीम एवं श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की टीम उपस्थित थी।

इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी एवं शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भागीदारी देते हुए यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षक टीके लाल भोई द्वारा बताया गया। स्वास्थ्य जांच में चालकों के बी.पी. एवं सुगर की जांच की गई। उक्त जांच शिविर में सचिन्द्र कुमार चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, सुशान्तो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एवं भाठागांव बस स्टैंड के प्रभारी उप निरीक्षक श्याम सिंह नेताम के साथ साथ यातायात की टीम भी उपस्थित थे।