कर्नाटक में सियासी बवाल, CM सिद्धारमैया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी
नई दिल्ली। राज्यपाल के फैसले के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस ने इस कदम को लेकर भाजपा पर हमला किया है।कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की चालों से डरने वाली नहीं है। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने MUDA जमीन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।बता दें कि MUDA घोटाला 5000 करोड़ रुपये का है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर MUDA द्वारा अधिग्रहित जमीन के एक टुकड़े को अपनी पत्नी के नाम से बदलने का आरोप है। मैसूर के एक पॉश इलाके में उनकी पत्नी को एक जमीन दी गई थी जिसकी बाजार कीमत उनकी अपनी जमीन से ज्यादा है। इसको लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।