" हथेलियां पर कलात्मक डिजाइनों में उभरे मेहंदी के रंग"
नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह में गत दिवस सांस्कृतिक स्पर्धाओं के अंतर्गत मेहंदी स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अलग-अलग शैलियां के खूबसूरत डिजाइनों में हथेलियां पर खूबसूरत आकृतियां उकेरी। इस स्पर्धा में प्रथम स्थान बीकॉम प्रथम की तेजस्विनी साहू द्वितीय बीकॉम द्वितीय वर्ष के योगेश साहू और तृतीय स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष की पायल यादव ने प्राप्त किया।
मेहंदी स्पर्धा के अलावा केश सज्जा स्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की गंगा निषाद , द्वितीय स्थान बीसीए सेकंड ईयर की आमना बुशरा और तृतीय स्थान बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की खुशी केवट ने प्राप्त किया।
छात्र छात्राओं ने सलाद सज्जा स्पर्धा के अंतर्गत बहुत सुंदर प्रस्तुतियाँ की। कहीं टमाटर के गणेश जी की आकृति स्थापित की गई तो कहीं प्याज से खूूबसूरत कमल का फूल बनाया गया । प्रथम स्थान पूजा मरावी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान आमना बुशरा बीसीए द्वितीय द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया ।तृतीय स्थान बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की डिंपल रोचवनी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कर गंगा निषाद बीकॉम द्वितीय वर्ष तथा मयंक तिवारी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया ।
छात्र छात्राओं ने ब्रेड के मीठे और नमकीन व्यंजन भी बनाए और उन्हें बहुत खूूबसुरती से प्रस्तुत किया ।प्रथम स्थान मीठे व्यंजन में बीए सेकंड ईयर की छात्र प्रियंका साहू ने प्राप्त किया जिन्होने ब्रेड की रसमलाई बनाई थी ।द्वितीय स्थान राहुल साहू बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्र आमना बुशरा ने प्राप्त किया। ब्रेड के नमकीन व्यंजन में डिंपल रोचवानी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने स्वादिष्ट ब्रेड कटलेट बनाकर प्राप्त किया ।द्वितीय स्थान पर बीकॉम द्वितीय वर्ष के तुषार जसवानी और तृतीय स्थान पर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की लवी मिश्रा रहे।
Best out of the waste स्पर्धा में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की पूजा मरावी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल साहू रहे और तृतीय स्थान पर गीतांजली साहू बीकॉम द्वितीय वर्ष रही। सांत्वना पुरस्कर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्र लवी मिश्रा ने प्राप्त किया । महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ प्रीता लाल ने बताया की छात्र-छात्राओं में इन स्पर्धाओं को लेकर भारी उत्साह था और लगभग 60 छात्र छात्राओं ने इन स्पर्धाओं में भागीदारी
की ।महाविद्यालय के डॉ सी बी शर्मा, डॉ हेमंत सिरमौर , डॉ अनुरोध बनोदे,डॉक्टर भुपेंद्र वर्मा कुमारी नम्रता ध्रुव, ,कुमारी यामिनी साहू, कुमारी आदिति थवाईत निर्णायक रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनिता सरीन ने कहा की ऐसी स्पर्धायें छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व को परिष्कृत करती हैं और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को उभारती हैं ।इन सभी स्पर्धाओं में छात्र छात्राओं ने भारी उत्साह से भाग लिया।