पता नहीं कब शुरू होंगी ट्रेनें, छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेनों के रद्द होने पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इनमें रायपुर - बिलासपुर से होकर जाने वाली 22 मेल-एक्सप्रेस, 12 पैसेंजर समेत लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल है

पता नहीं कब शुरू होंगी ट्रेनें, छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेनों के रद्द होने पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में एक साथ 34 ट्रेनों के पहिए थम गए हैंं। अचानक रद्द होने से यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। इनमें रायपुर – बिलासपुर से होकर जाने वाली 22 मेल-एक्सप्रेस, 12 पैसेंजर समेत लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल है। इनमें कई ट्रेनें दो महीने से रद्द चल रही है।

आज इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से कोयले की आपूर्ति करने में पूरी तरह से फेल हो गई है। जिसके बाद अब ट्रेनों के संचालन प्रभावित कर लोगों को परेशान कर रही है। उपर से महंगाई बढ़ती जा रही है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें नाम

– 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 24 मई से 23 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 25 मई से 24 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 24 मई से 23 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 25 मई से 24 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 30 मई व 6,13, 20 जून को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 1, 8,15, 22 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 25 मई व 1, 8, 15, 22 जून को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 26 मई से 2, 9, 16, 23 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 26, 30 मई एवं 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23 जून को गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर रद्द रहेगी।
– 25, 28 मई एवं 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 जून को (11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी रद्द रहेगी।
– 24, 31 मई एवं 7, 14, 21 जून को गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से रद्द रहेगी।
– 26 मई एवं 02,09,16,23 जून को गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
– 27, 28 मई एवं 2, 3, 10, 11, 17, 18 जून को गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 29, 30 मई एवं 5, 6, 12, 13, 19, 20 जून को गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
– 29 मई एवं 5, 12,19 जून को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से रद्द रहेगी।
– 31 मई एवं 07,14,21 जून को गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
– 24, 30, 31 मई एवं 6, 7, 13, 14, 20, 21 जून को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी।
– 28 मई एवं 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 जून को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से रद्द रहेगी।
– 26, 28 मई एवं 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23 जून को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी।
– 29, 31 मई एवं 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जून को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से रद्द रहेगी।