प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवम प्रबल मनोयोग से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश की सबसे बड़ी समुदाय पिछड़ा वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने की दिशा में किया गया अभूतपूर्व कार्य । डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवम प्रबल मनोयोग से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश की सबसे बड़ी समुदाय पिछड़ा वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने की दिशा में किया गया अभूतपूर्व कार्य ।                  डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर

देश की सबसे बड़ी समुदाय होते हुवे भी अपने वैधानिक अधिकार से पिछड़ा वर्ग आज तक वंचित रहा है। सन 1938 के सर्वेक्षण के अनुसार देश भर में पिछड़ा वर्ग समुदाय की आबादी 52% थी। किंतु देश की जनसंख्या में इतनी बड़ी भागीदारी  होते हुवे भी पिछड़ा वर्ग महज 14% आरक्षण ही पा सका।

       आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने एवम पिछड़ा वर्ग समुदाय की वास्तविक संख्या को स्पष्ट करने हेतु पिछड़ा वर्ग क्वांटिफायबल डाटा आयोग का गठन किया गया और इस प्रकार पिछड़ा वर्ग को 27 % आरक्षण वैधानिक तौर पर दिलाने का रास्ता प्रशस्त हुवा।

      मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के क्वांटिफायबल डाटा की गणना का कार्य पूर्ण हो चुका है  साथ ही अब छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के वैधानिक अधिकार 27% आरक्षण प्राप्त करने के लिए वैधानिक अड़चने समाप्त हो चुकी जो छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की सबसे बड़ी जीत है ।

      छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग समुदाय की इस बड़ी जीत के अवसर पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर जी के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारीगणों  ने आज डॉ. खूबचंद बघेल जी के प्रतिमा के पास नवीन बाजार, फूल चौक रायपुर में लोगों को मिठाई खिलाकर जस्न मनाया उक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारी ओम श्रीवास जिला अध्यक्ष रायपुर शहर, भूषण  साहू जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, भावेश बघेल प्रदेश महामंत्री, जे पी वर्मा, बृजमोहन साहू, चोवा राम साहू, गणेश , सुरेश यादव, श्रीमती लक्ष्मी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष,  प्रदीप यादव , राजीव श्रीवास , महेश सोनी, कोमल श्रीवास , अब्दुल हनीफ कुरैशी, भगवती सेन , सोनू धीवर, भुलेंद्र , चंद्रभूषण , रोहित सिन्हा , सुरेश वनोदिया एवम अन्य साथी उपस्थित रहे ।।