स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी तथा संकुल केंद्र बोरी के तत्वधान में झीरम घाटी ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी तथा संकुल केंद्र बोरी के तत्वधान में झीरम घाटी ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

झीरम घाटी में शहीद हुए लोगों तथा नेताओं के याद में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी व संकुल प्राचार्य अरविंद कुमार भारद्वाज जी के सफल नेतृत्व में झीरम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया प्राचार्य महोदय ने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा 25 मई 2013 कि झीरम घाटी हत्याकांड की यह घटना देश प्रदेश ही नहीं पूरे विश्व को झकझोर कर रख दी थी और नक्सलियों ने जो बर्बरता पूर्वक ऐसे कार्य किया वह बहुत ही वह अमानवीय था जो कि नक्सलियों की असली चेहरा को उजागर करता है लेकिन आज छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते नक्सली विलुप्त के कगार पर आ गऐ हैं जिस प्रकार लगातार छत्तीसगढ़ शासन जन कल्याणकारी योजनाओं को ला रही है और बस्तर की जनता उसका लाभ ले रही है तथा इसी प्रकार शासन ने शिक्षा को ब्रह्मास्त्र बनाकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोल करके बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा की अलौकिक ज्योति जला दी है जिसके चलते सुदूर अंचल बस्तर में भी वहां के बच्चे को  अच्छी शिक्षा मिल पा रही है तथा प्राचार्य महोदय व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शपथ पत्र का वाचन किया
इसी क्रम में विद्यालय के व्याख्याता राजेश शुक्ला ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने जिस प्रकार बर्बरता पूर्वक प्रदेश के शीर्ष नेताओं तथा लोगों का हत्या किया वह बहुत ही निंदनीय था आगे उन्होंने कहा कि श्री विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा जी जैसे शीर्ष नेताओं तथा अन्य शहीदों का असमय चला जाना प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति थी भगवान अपने चरणों में उनको शरण दे यही कामना करता हूं आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है वह शहीद हुए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है तथा शिक्षा ही एक ऐसी दीपक है जो अत्याचार, हिंसा, समाज में फैले कुरीतियों को रोक सकती है और छत्तीसगढ़ शासन जिस प्रकार आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोल रही है और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है वह सीधा सीधा आम जनता को लाभ पहुंचा रहे हैं जिससे बस्तर तथा पूरे छत्तीसगढ़ की आम जनता शांतिपूर्ण अपना जीवन व्यतीत कर रही है तथा बस्तर के नक्सली भी इस योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे  है


इस प्रकार इस श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई  संकुल स्तर के तथा विद्यालय के तथा जिला के भी कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना विचार रखकर के श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें श्री लिखन लाल भूआर्य, छाया सिंह, धीरजा चौधरी, भारती गुप्ता, वीणा कोसरे, पल्लवी पवार, दीपिका बघेल, भावेश निशांत बंजारे, संगीता सिंह, हिमांशु, स्वर्णकार, सिमरन कौर तथा संकुल स्तर से हीरालाल साहू , गीतांजलि साहू, रीना साहू, रितु वर्मा,तथा कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने झीरम श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए तथा शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।।