महिलाओं का निःशुल्क जाँच और इलाज करेंगी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ इंदुबाला मिंज फरसाबाहर में 29 जुलाई, दुलदुला 30 जुलाई एवं कुनकुरी में 31 जुलाई को लगेगा हेल्थ कैम्प

महिलाओं का निःशुल्क जाँच और इलाज करेंगी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ इंदुबाला मिंज  फरसाबाहर में 29 जुलाई, दुलदुला 30 जुलाई एवं कुनकुरी में 31 जुलाई को लगेगा हेल्थ कैम्प

जशपुर :- बिलासपुर की प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इंदु मिंज जिले में तीन दिन  मेडिकल हेल्थ कैम्प करेंगी.

माध्यम एम्पावरमेन्ट ट्राइबल एवं रूरल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा तीन दिवसीय हेल्थ कैम्प दुलदुला, कुनकुरी, एवं फरसा बाहर में आयोजित किया है जिसमें बिलासपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञडॉ इंदुबाला मिंज 
शनिवार 29 जुलाई को फरसाबाहर,दुलदुला में रविवार 30जुलाई को  एवं सोमवार 31 जुलाई को कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  मरीजों की जाँच एवं इलाज करेंगी.

डॉ इंदु मिंज ने बताया अपने लोगों के बीच काम करने का अवसर मिलता है मेरे माध्यम से और यहाँ के डॉक्टर के साथ मिल कर यहाँ इलाज कर रहे है ऐसा अवसर मिलता रहेगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा तो हमेशा मै यहाँ आते रहूंगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी जिले में चार बार हेल्थ कैम्प कर चुके है इस वर्ष दूसरा कैम्प कर रहे है.लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के कमी को देखते हुए लगातार मेडिकल कैम्प हो रहा है मेडिकल कैम्प रकर सैकड़ों लोगों का इलाज हो जाता है  लोगों को लगातार चिकित्सा का लाभ मिलता रहता है.