छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को दोबारा खोलने की मांग, एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

शिक्षा विभाग का आदेश : जिन स्कूलों में 4 फीसदी से कम कोरोना संक्रमण दर, वहां खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को दोबारा खोलने की मांग, एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को दोबारा खोलने की मांग, एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सभी स्कूलों को दोबारा खोलने की मांग ने जोर पकड़ ली है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ प्राइवेट मैनेजमेंट एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को पत्र लिखा है. पत्र में स्कूल खोलने के लिए 15 से 18 साल के 60 प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण हो जाने का तर्क दिया गया है.

 पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने तर्क देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर है. प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति बहुत अच्छी है. 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण भी 60 फीसदी से ऊपर हो चुका है. दूसरे डोज की तारीख भी नजदीक आ गई है. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चों की पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही है. जिन जिलों में 4 फीसद से कम कोरोना संक्रमण है, वहां पर संचालित होने वाले स्कूलों की स्थिति बेहतर है. स्कूल खोले जाने की मांग करते हुए गुप्ता ने कहा कि अगर स्कूल फिर से शुरू होंगे तो बच्चे ऑफलाइन क्लास कर पाएंगे. साथ ही आने वाले एग्जाम की तैयारी भी बच्चे अच्छे से कर पाएंगे. शिक्षा की स्थिति में सुधार भी सुधार होगा.