IndiGrid कंपनी द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु शिक्षा सामग्री का वितरण I

IndiGrid कंपनी द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु शिक्षा सामग्री का वितरण I

आज दिनांक 29 मार्च को IndiGrid कंपनी द्वारा शिक्षा सामग्री का वितरण शासकीय प्राथमिक शाला पौंसरी विकासखंड सिमगा जिला बलौदा बाजार में किया गया

,इस कार्य में कंपनी द्वारा 160 बच्चों को शिक्षा सामग्री एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया I इस कार्य का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना एवं जरूरतमंद लोगों को शिक्षा के लिए सहायता करना एवं शिक्षा के लिए प्रेरित करना है I

यह कार्य कंपनी के रीजनल मैनेजर प्रकाश जेना, ऐसेट मैनेजर अंकित अग्रवाल एवं सरपंच उमेश्वरी अश्वनी बारले शाला प्रिंसिपल पुष्पलता नायक,  शिवकुमारी देवांगन, मनीषा  वर्मा, लभाष जांगड़े , भारती वर्मा की अगुवाई में पूरा किया गया , कंपनी के द्वारा बताया गया है कि इस तरह के कार्य भविष्य में भी कंपनी के द्वारा किए जाएंगे ..