म.कु.क्ष.समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चुनाव की दौड़ मे अनिता वर्मा सबसे आगे
छ.ग.म.कु.क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के लिए एवं दस राज मे से छ: राजो के राजप्रधान पद के लिए इकतीस अक्टुबर रविवार को मतदान होना है।केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनाव मैदान मे भाग्य अजमा रहे है।केन्द्रीय अध्यक्ष का पद समाज के लिए प्रतिष्ठा का पद है।चुंकि ये समाज का चुनाव है इसमें प्रलोभन की कोई जगह नहीं है, बल्कि उनके कार्यो से पैमाना तय होता है,लंबी लंबी वादे करने वालो को समाज मे स्थान कभी नहीं मिला है ,फिर चुनावी वायदे तो वायदा ही होता है ,जिसमें महिला उम्मीदवार भी है । परिवार, समाज की ईकाई होता है ,निश्चित ही जब हमारा परिवार सुशिक्षित ,संस्कारवान होगा तो समाज भी मजबूत होगा । इस चुनाव मे सभी प्रत्याशियों ने गांव गांव घर घर जाकर जनसंपर्क किया ।कोरोना के दूसरे लहर के कारण अप्रैल मे होने वाले चुनाव को स्थगित किया गया था, इसलिए इस चुनाव को लेकर समाज मे बहुत ही उत्साह है।इस चुनाव मे महिलाओं और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई दे रही है।महिला सशक्तीकरण मे आगे आते हुए समाज ने दो महिला राजप्रधान के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है। महिला राजप्रधानो ने निर्विवाद रूप में काम किया है, और समाज को एक नई दिशा दिया है।
केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती अनिता वर्मा को समाज सेवा एवं राजनीति के क्षेत्र मे प्रारंभ से ही पहचान मिली है। उनके ससूर स्व. केजूराम वर्मा पाटन विधानसभा से तीन बार विधायक रहे और समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के पद का भी निर्वहन किये। समाज सेवा के क्षेत्र मे विगत 20 वर्षो से अनिता वर्मा प्रदेश महिला अध्यक्ष सर्व पिछड़ा वर्ग महासंघ, अध्यक्ष, संयोजक, संरक्षक महिला कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर ,केन्द्रीय महिला महामंत्री एवं केन्द्रीय महिला अध्यक्षके पदों पर रहते हुए विभिन्न सामाजिक दायित्वों को मूर्त रूप दिये। अनिता वर्मा को समाज सेवा के लिए निर्विवाद समर्पित महिला होने के कारण समाज के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ साथ महिलाओं और युवाओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।महिला शसक्तीकरण की दिशा मे समाज अग्रसर हो रहा है और समाज की स्थापना वर्ष 1904 से अब तक के इतिहास मे केन्द्रीय अध्यक्ष के पद पर किसी महिला प्रत्याशी का चुनाव करके इतिहास बनाने की तैयारी मे है। वैसे भी परिवार और समाज को संवारने मे महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए इस बार के चुनाव मे महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिए है। अन्य उम्मीदवार मे चोवाराम वर्मा, एवं उमाकांत वर्मा जो कि पूर्व मे राजप्रधान के साथ साथ समाज के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किये है, इस कारण कही ना कहीं विवादस्पद स्थिति भी उनके साथ रहा है, अन्य प्रत्याशियों मे श्रीमती देहुति वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, सालीक राम वर्मा भी अपने अपने लिए प्रचार प्रसार कर रहे है, लेकिन अपेक्षाकृत प्रचार प्रसार औपचारिक दिख रहा है।वर्तमान मे जो दिख रहा है उसमे कमोबेश श्रीमती अनिता वर्मा को सभी दस राजों मे भरपूर समर्थन मिल रहा है। पाटन राज के ग्राम देवादा मे मायका और ग्राम गाड़ाडीह मे ससुराल एवं भिलाई नगर मे कार्यक्षेत्र होने के कारण सभी जगह जान पहचान एवं समाज सेवा मे किये गये कार्यो को देखते हुए इस बार अनिता वर्मा अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए आश्वस्त दिख रही है। समाज के सभी वर्ग एवं सभी क्षेत्रों से महिला प्रत्याशी को केन्द्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है।