छ. ग. संघर्ष परिषद के केन्द्रीय कार्यालय शुक्ल भवन बूढापारा रायपुर में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि ऐतिहासिक गाँधी चबूतरे में प्रात: 10.30 बजे से मनाई गई. महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 11 बजे दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई.
छ. ग. संघर्ष परिषद के केन्द्रीय कार्यालय शुक्ल भवन बूढापारा रायपुर में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि ऐतिहासिक गाँधी चबूतरे में प्रात: 10.30 बजे से मनाई गई. महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 11 बजे दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई. उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवम् वरिष्ठ विधायक श्री अमितेष शुक्ल ने कहा कि महात्मा गांधी उच्च आदर्शों, सिद्धांतों को लेकर जीवन व्यतीत किये. उन्होंने ना केवल अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों को खिलाफ आवाज उठाई वरन् भारतीय समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ भी लोगों को जागरुक किया. वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रविशंकर शुक्ल जी के आमंत्रण को स्वीकार कर शुक्ल भवन आये थे एवम् यहां कुछ दिन ठहर कर आजादी के आंदोलन को गति प्रदान किये थे. वर्तमान में कुछ राजनैतिक दल अपने लाभ के लिये धर्म और जाति के आधार पर आपस में विद्वेष फैला रहे हैं. हमें ऐसी ताकतों से सतर्क रहने की आवश्यकता है. देश की एकता, अखण्डता ही हम सबके लिये सर्वोपरि है. हम सभी गांधी जी के बताये मार्ग में चलने का प्रयास करें यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गांधी विचारक रमेशचंद शुक्ल, महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, एमआईसी सदस्य पार्षद श्री कुमार मेनन, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, माधव कुश्तर्पण, मनोहर जेठानी, अजय शर्मा, विकास गुप्ता, सुरेन्द्र सन्धु, डॉ. हेमन्त सिरमौर, डॉ. सितारा खान, मो. आमीर खान, हामिद खान आदि उपस्थित रहे.