पहलवानों ने मेडलों को गंगा में बहाने का किया ऐलान
नई दिल्ली(एजेंसी)। महिला खिलाड़ियों के कथित यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवान जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद अब आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं। आंदोलन में शामिल सभी पहलवानों ने आज अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार जाकर गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। इसके बाद वो इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
जानकारी के अनुसार, देश के शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।