रायपुर : सिलेंडर का दाम अब 1124 रुपए हो गया है
अभी कुछ महीने पहले पेट्रोल के होते दाम से लोग बहुत परेशान थे जो की लगभग 111 रूपये प्रति लीटर दाम हुआ करता था। केंद्र सरकार द्वारा दाम में कमी के कारण थोड़ी बहुत राहत मिली थी की अब एक और वास्तु पर महंगाई की मार देखने को मिल रही हैं।
सिलेंडर अब 1124 रूपये महंगा हो गया गया ।ये महंगाई आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है। उज्जवला योजना के अंतर्गत अब बहुत सारे घरों में गैस सिलेंडर की मदद से ही खाना बनाता है। आज वही गैस सिलेंडर महगे हो जाने के कारण आम जनता बेहद परेशान हैं।
जो सिलेंडर हम पहले लगभग 1074 रूपये की दर से घर लेकर जाते थे वही सिलेंडर अब 1124 रूपये हो गया है। ये महंगाई आम जनता जो निम्न वर्ग और मध्यवर्ग से हैं उनके कमर तोड़ने का काम कर रही है।
माना ये भी जा रहा है की रापुर के मुकाबले में दिल्ली में ज्यादा सस्ते दाम पर यही सिलेंडर मिल रहा है वन्हा यही सिलेंडर 1053 रूपये में मिल रहे हैं। रायपुर में यही सिलेंडर 71 रुपए ज्यादा में मिल रहा है।