सड़क हादसे में भिलाई के युवक की दर्दनाक मौत, पांच घायलों में दो गंभीर

मालवीय नगर चौक के समीप खड़ी बस टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई कार

सड़क हादसे में भिलाई के युवक की दर्दनाक मौत, पांच घायलों में दो गंभीर

दुर्ग। साइंस कॉलेज के सामने रात्रि करीब 3.15 बजे सड़क दुर्घटना में कार सवार एक युवक की ददर्नाक मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों का इलाज सेक्टर 9 चिकित्सालय के आईसीयू में  जारी है। दुर्घटना में मारे गए युवक सेक्टर-7, सड़क-23 का निवासी बताया जाता है। मृतक पूर्व में सीआरपीएफ में पदस्थ था। वर्तमान में फाइनेंस एडवाइजर के रूप में लोगों को सेवाएं दे रहा था। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आरक्षक विकास सिंह का छोटा भाई बताया जाता है। 
मिली जानकारी के अनुसार अनुसार रात्रि लगभग 3.15 बजे दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही पियागो कार जिसमें 6 युवक सवार थे। मालवीय चौक के आगे साइंस कॉलेज के समीप एक खड़ी बस से टकराने के बाद कार समीप में पेड़ से जा टकराई। इससे परिचालक सीट पर बैठा युवक मुकेश कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही ददर्नाक मौत हो गई। वहीं कार चालक सहित कार में सवार 5 अन्य युवक घायल हो गए। बताया जाता है जी कार क्रमांक सीजी 07 अव 8234 की दुर्घटना के समय रफ्तार काफी तेज थी। कार पहले सड़क के किनारे खड़ी बस से टकराई उसके बाद पेड़ से जा टकराई जिससे ड्राइवर के साथ बाजू में बैठा हुआ सेक्टर 07 का युवक मुकेश कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार चला रहे एवं कार में सवार पांच युवक घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार सेक्टर 9 चिकित्सालय के आईसीयू में जारी है। मोहन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। बताया जाता है कि मृतक के पिता अवधेश सिंह पारिवारिक कार्यों से राउरकेला गए हुए हैं जिन्हें इस मौत की जानकारी दे दी गई है।