भाजपा के घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद सीएम भूपेश ने खड़े किए कई सवाल!

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र पर भूपेश बघेल का बयान

भाजपा के घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद सीएम भूपेश ने खड़े किए कई सवाल!

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खैरागढ़ में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 6 और 7 मार्च को चुनावी सभा का संबोधन करेंगे. उनके आगमन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'उन्हें आना चाहिए और जमकर प्रचार करना चाहिए. छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता दूसरे राज्यों और केंद्रीय मंत्रियों को खैरागढ़ में आमंत्रित कर रही है. इसका मतलब यह कि वह चुनाव हार चुके हैं'

 भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि '2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने रमन सिंह को और भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया था. जितने भी उपचुनाव हुए हैं उसमें भी बुरी तरह से पराजित हुए हैं. रमन सिंह को यह बताना चाहिए कि उन्होंने किसानों और गरीबों के साथ धोखा क्यों किया. गांव में टावर नहीं है. लेकिन मोबाइल कैसे बांट दिए. उन्हें ये भी बताना चाहिए कि पेट्रोल और डीजल रसोई गैस के भाव क्यों बढ़ रहे हैं. रसोई गैस के दाम बढ़े हैं तो उनकी सब्सिडी क्यों नहीं आ रही है'

पहले कई परिवार मिट्टी तेल का उपयोग करते थे. केंद्र सरकार ने उसका कोटा भी काट दिया है. रेट भी 75 रुपए लीटर कर दिया गया है. डीजल के दाम 100 के पार हो गए हैं. पेट्रोल के दाम कब से 100 रुपए के पार हो गए हैं. केरोसिन भी 75 रुपये लीटर हो गया है. आम नागरिक भी खरीदने जाए तो उसे और महंगा पड़ेगा. एक तरफ केरोसिन नहीं मिल रहा है दूसरी तरफ रसोई गैस के दाम पहुंच से बाहर हो गए हैं. गरीब जनता महंगाई की मार से परेशान है. उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि क्यों यह सारे दाम बढ़ा रहे हैं. गरीबों के पास केरोसिन क्यों नहीं पहुंच रहा है'