ब्लाक स्तरीय जिला महासमुंद का एक दिवसीय अंगना म शिक्षा2.0 प्रशिक्षण का कार्यक्रम बी आर सी भवन, महासमुंद मे संपन्न

ब्लाक स्तरीय जिला महासमुंद का एक दिवसीय अंगना म शिक्षा2.0 प्रशिक्षण का कार्यक्रम बी आर सी भवन, महासमुंद मे संपन्न

ब्लाक स्तरीय जिला महासमुंद का एक दिवसीय अंगना म शिक्षा2.0 प्रशिक्षण का कार्यक्रम बी आर सी भवन, महासमुंद मे संपन्न हुआ, जिसमे महासमुंद ब्लाक के 38 संकूल की महिला शिक्षकों की उपस्थिति 100% रहीं। प्रषिक्षण सह मेला मे मास्टर ट्रेनर श्रीमती भारती सोनी एवं खेमिन् साहू के द्वारा मेला के नौ काउंटर के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। मेले मे उपस्थित माताओं को बताया गया कि किस प्रकार से शून्य निवेश में अपने पास उपलब्ध संसाधनों से बच्चों की शाला पूर्व तैयारी करवाई जा सकती है, ताकि बच्चे जब नए सत्र मे शाला आए तो उन्हें भाषा, गणित की संकरियाओ , अभिव्यक्ति कौशल का ज्ञान हो। प्रतीकात्मक मेले मे शिक्षिकाओं को बच्चों, एवं माताओं के साथ गतिविधी कर दिखाया गया।


अंगना म शिक्षा 2.0 चरण में शिक्षिकाओं को यह भी बताया गया कि इस बार यह कार्यक्रम कुछ नयापन लिए हुए हैं इस बार उन सभी माताओं मे जो माता स्मार्ट फोन का उपयोग करती हो, अपने आसपास की अन्य माताओं को बच्चों की गतिविधि कराने को प्रेरित करती हो, टेलीग्राम ऐप के माध्यम से जुड़ी हो, ऐसी माता को स्मार्ट माता घोषित कर उन्हे सम्मानित करना एवम् सभी माताओं को अभिनंदन प्रमाण पत्र भी देना है। मेला का आयोजन दो बार होना है। प्रशिक्षण को डी एम् सी सर श्री  अशोक शर्मा सर, ए पी सी श्रीमती विद्या साहू मैडम, एवम् बी आर सी सी श्री जागेश्वर सिन्हा सर जी के द्वारा संबोधित किया गया ।