कक्षा पहली से छठवीं तक के 80 स्कूली छात्राओं को दिया जहर
काबुल: तालिबान राज में अफगानिस्तान में लड़कियों पर एक बार फिर जुल्म ढाया गया है. अफगानिस्तान में लड़कियों को जहर देने से हड़कंप मच गया है. दरअसल, उत्तरी अफगानिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में प्राथमिक विद्यालयों की 80 लड़कियों को जहर दे दिया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने और अफगान महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों तथा स्वतंत्रता पर नियंत्रण करने के बाद से इस तरह का यह पहला मामला है. बता दें कि देश में लड़कियों के छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर प्रतिबंध है।
शिक्षा अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए कहा कि जहर देने वाले व्यक्ति की निजी रंजिश थी. ये घटनाएं सर-ए-पुल प्रांत में शनिवार और रविवार को हुईं. प्रांतीय शिक्षा विभाग के प्रमुख मोहम्मद रहमानी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि संगचरक जिले में कक्षा 1 से 6 तक की छात्राओं को जहर दिया गया।