जे.एस.एफ. फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन 03, 2023 का शानदार चार मैच

जे.एस.एफ. फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन 03, 2023 का शानदार चार मैच

जे.एस.एफ. फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन 03, 2023 का शानदार चार मैच प्रातः राष्टगान व राजकीय गीत के साथ खेला गया, पहला मैच दुर्ग हिरोर्स फुटबॉल क्लब विरूद्व रायपुर सिटी एफ.सी. के मध्य खेला गया मैच के अठारवें मीनट पर दुर्ग हिरोर्स फुटबॉल क्लब के जर्सी नम्बर 11 ने शानदार मैदान गोल कर अपने टीम को एक गोल से बड़हत दिलाई रायपुर सिटी एफ.सी. के खिलाडी एक गोल का पिछा कर शानदार तालमेल से खेलते हुए मध्यांतर के अंतिम क्षणो में जर्सी नम्बर 17 के खिलाडी के गोल कर अपने टीम को बराबरी पर ला दिया मध्यांत के पश्चात् मैंच के अंति क्षणो तक 01-01 की बराबरी पर रही इस मैच का निर्णय ट्रायब्रेकर से लिया गया, दुर्ग हिरोर्स फुटबॉल क्लब की ओर से जर्सी नम्बर 07 एवं 09 गोल मारने में कामयाब रहे जर्सी नम्बर 18 व 10 गोल मारने से चुके वही रायपुर सिटी एफ.सी. की ओर से 05, 02, 01, 14 गोल मारने से कामयाब रहे यह मैच रायपुर सिटी की टीम 03 के मुकाबले 05 गोल से जीत दर्ज कर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच बी.एम.वाय. चरोदा विरूद्व चैम्पियन एफ.सी. रायपुर के मध्य खेला गया इस मैच में मैंच के प्रथम हॉफ में दोनो ही टीम बराबरी पर रही मध्यांत के पश्चात् बी.एम.वाय. चरोदा टीम के खिलाडी जर्सी नम्बर 14 विशाल के द्वारा 51वें  मिनट पर पहला गोल किया इसी टीम के जर्सी नम्बर 07 ने 59 एवं 61वें मिनट पर अपना व्यक्तिगत दूसरा एवं टीम के लिए तीसरा गोल दागा। इस प्रकार मैच के समाप्ति पर बी.एम.वाय. चरोदा टीम शून्य के मुकाबले 03 गोल से जीत दर्ज कर क्वाटर फाईनल में स्थान बनाया। तीसरा मैच यू.एफ.सी. धमतरी के विरूद्व ब्रम्हविद् फुटबॉल एकेडमी के मध्य खेला गया यह मैंच शुरू में काफी रोमांचक रहा किन्तु यू.एफ.सी. टीम क खिलाडी के बहुत अच्छे ढ़ग से आपसी तालमेल का परिचय देते हुए जर्सी नम्बर 11 संजीत ने मैच के मध्यांतर तक दो गोल 13वें एवं 23वें मिनट पर अपने टीम के लिए मारा मध्यांतर के पश्चात् ब्रम्हविद् के खिलाडी ने इस गोल का पिछा करने उतरी किन्तु यू.एफ.सी. टीम की रक्षा पंती को भेदने में कामयाब नही हो सही मैंच के 47वें मिनट पर यू.एफ.सी. टीम के खिलाडी संजीत ने अपना व्यक्तिगत तीसरा व इस प्रतियोगिता दूसरा हैट्रीक गोल किया इसप्रकार यह मैच ब्रम्हविद एकेडमी के विरूद्व यू.एफ.सी. टीम ने जीता। इस प्रतियोगिता का दिनांक 07 जनवरी 2023 को चार क्वॉटर फाईनल मैच खेला जाएगा पहला मैच सुबह 9 बजे आदिवासी क्लब अम्बिकापुर व शक्ति एफ.सी. के मध्य दूसरा मैच जोहार लालपुर विरूद्व रामा एफ.सी., तीसरा मैच रायपुर सिटी एफ.सी. विरूद्व बी.एम.वाय. चरोदा के मध्य अंतिम एवं चौथा मैच यू.एफ.सी. धमतरी विरूद्व दादाभाई क्लब बैकुठपुर के मध्य खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायकों ने अपना अहम भूमिका निभाई यह जानकारी जे.एस.एफ. क्लब के अध्यक्ष हरीश देवांगन ने दिया। यह आयोजन गिरिश देवांगन जी, अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त के संरक्षण व मागदर्शन में जे.एस.एफ. क्लब द्वारा आयोजित हो रही है।