मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज का मासिक बैठक सम्पन्न,,14 समाजिक प्रकरणों का किया गया निराकरण।।

मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज का मासिक बैठक सम्पन्न,,14 समाजिक प्रकरणों का किया गया निराकरण।।

छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज का मासिक प्रकरण बैठक का आयोजन भाटापारा मंडी मार्ग स्थित कूर्मि छात्रावास में किया गया ।उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाजिक पुरोधाओं की छायाचित्र में अध्यक्षता कर रहे अर्जुनीराज के राजप्रधान हरिराम वर्मा एव पूर्व राजप्रधान शंभूलाल वर्मा ,चोवराम वर्मा ,सन्तोष वर्मा ,सुधेलाल व परशराम वर्मा तथा सचिव सालिक वर्मा,हरीश वर्मा व पेंगन वर्मा ने पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया ।मासिक बैठक में विभिन्न ग्रामो से 14 सामाजिक प्रकरण प्राप्त हुए थे ।जिसमें आपसी मतभेद की वजह से उत्पन्न पारिवारिक समस्या व समाज के विरुद्ध जाकर किये गए कार्यो का निराकरण किया गया ।वही इस अवसर पर मौजूद दान दाताओं ने अर्जुनी में बनने वाले राज भवन निर्माण के लिए लगभग 2 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी गई।बैठक में उपास्थित सैकड़ो समाजिक जनो के बीच 2 प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किए गए जिसमे शादी के समय दूल्हे की गाड़ी को दुल्हन पक्ष के द्वारा रोकने की प्रथा व जुता छिपाने की परंपरा को पूर्ण रूप से बन्द किया जाए।अर्जुनीराज के मासिक का आयोजन नगर इकाई भाटापारा की अगुवाई में किया गया जिसमें विशेष रूप से अध्यक्ष दीपक टिकरिहा,जितेंद्र नायक,युवा अध्यक्ष प्रशांत वर्मा हेमलाल वर्मा,अरुण वर्मा,रमेश वर्मा,तेजराम वर्मा,गजाधर वर्मा,भूषण वर्मा,अजुराम वर्मा का योगदान रहा ।