नोट बदलने बैंक गए किसान से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

नोट बदलने बैंक गए किसान से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

नोट बदलने बैंक गए किसान से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायगढ़। जिले की कोतवाली पुलिस ने ₹2000 के नोट बदलने बैंक गए एक किसान से 3 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ठगी की रकम भी बरामद की गई है। आरोपी ने 2 दिन पहले भगवानपुर के किसान पालूराम से यूनियन बैंक में 3 लाख रुपए की ठगी की थी।

दरअसल किसान पालूराम ने 2021 में अपनी जमीन बेची थी, जिसकी रकम वह घर में रखा हुआ था। 2000 के नोट बंद होने की खबर मिलने पर सोमवार को वह बैंक में नोट बदलने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने उसे नोट बदलने का चकमा देकर 300000 की ठगी की थी। सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। आरोपी की शिनाख्त होने और लोकेशन रायपुर राजनांदगांव के बीच का मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई।

आरोपी को पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी कुणाल सिन्हा भिलाई का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नोट बदलने के लिए यूनियन बैंक गया हुआ था। इस दौरान उसकी नजर किसान के पास रखे रुपए पर पड़ी। रुपए देखकर उसकी नियत बदल गई और उसने किसान को अपना शिकार बनाया। आरोपी के पास से चोरी की 3 लाख की रकम के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। बता दे कि कुणाल पहले भी कई लोगों को ठग चुका है और कवर्धा जिले में अमानत में खयानत के केस में जेल भी जा चुका है। I