कांग्रेस के पास आई टिकट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, ED की रेडार पर आए नेता भी शामिल

कांग्रेस के पास आई टिकट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, ED की रेडार पर आए नेता भी शामिल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनावके लिए प्रत्याशियों की सूची तैयारी करने में जुट गई है. पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों की जंबो लिस्ट कांग्रेस  पार्टी के पास आई है. अब इन्हीं नामों में से जिताऊ कैंडिडेट   को टिकट देने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं. कांग्रेस का दावा है कि कुछ ही दिनों में पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी. लेकिन इससे पहले दावेदारों की लिस्ट में दिलचस्प नाम सामने आए है. इसको लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा है.

दरअसल जिन नेताओं के यहां ईडी ने दबिश दी थी. उन नेताओं ने भी अलग अलग विधानसभा सीट से दावेदारी की है. चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में नेता नजर आ रहे है. इसमें रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर का नाम सबसे ऊपर है. इनके यहां आईटी और ईडी दोनों ने कई बार रेड किया है. ऐजाज ढेबर के भाई को तो शराब घोटाले मामले में ED ने गिरफ्तार कर जेल भी डाल दिया, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अनवर ढेबर को जमानत दी गई है. लेकिन अब मेयर ऐजाज ढेबर रायपुर दक्षिण और उत्तर विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं.

ईडी ने अबतक जिन कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी है. उनमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, विनोद तिवारी,सन्नी अग्रवाल और  मेयर ऐजाज ढेबर शामिल हैं. ये नेता विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की रेड के बाद इन नेताओं की पूछ बढ़ गई है.

अक्टूबर 2022 से लगातार छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई चल रही है. कांग्रेस का दावा है कि ईडी 200 से अधिक रेड की कार्रवाई की है और ईडी सैकड़ों लोगों के घर पहुंची है, इसमें दर्जन भर से बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर भी ईडी ने बड़ी कर्रवाई की है. ईडी ने ने बताया कि राज्य में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कोयला घोटाला हुआ है. इसके साथ साथ ईडी ने शराब घोटाले का खुलासा किया. इसमें 2 हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का दावा किया गया है.