चार नाबालिगों से 4.15 लाख के चोरी की जेवरात जब्त
बलौदाबाजार। हथबंद थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी की घटना का मामला थाने में दर्ज हुआ. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपचारी बालकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही चारों के पास से लगभग चार लाख पंद्रह हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद की गई है. चारों नाबालिगों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है.
इस मामले में थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि, पीड़िता हथबंद और भाटापारा दोनों जगहों पर निवास करती है और उनका आना जाना लगा रहता है. बच्चों की परीक्षा की वजह से काफी दिनों से नहीं आई थी. 13 दिसंबर को जब वह हथबंद आई और घर के स्टोर रूम में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब मिले तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम बनाकर जांच में जुट गई थी. सघन जांच पड़ताल के बाद चारों अपचारी बालकों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर चारों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के पूरे सामान लगभग 4.15 लाख रुपये जब्त किया गया है. चारों आरोपी विधि से संघर्षरत है, इसलिए इन्हें बलौदाबाजार के किशोर न्यायालय में पेश किया गया है.