शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर की प्राचार्य डॉ श्रीमती अनामिका झा के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में एलुमनाई मीट का आयोजन
Dr/ Asish Dhar Diwan
शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर की प्राचार्य डॉ श्रीमती अनामिका झा के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इस एलुमनाई मीट में बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्राएं, वर्तमान छात्राएं, प्राचार्य तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एलुमनाई संघ प्रकोष्ठ की संयोजक श्रीमती बबीता दीवान के द्वारा किया गया जो कि स्वयं ही इस महाविद्यालय की एलुमनी रह चुकी हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयश्री मंडल देवनाथ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री श्यामाचरण, श्री भुवनेश्वर कुमार, श्री गुलाब साहू, श्री सत्यनारायण सोनंत ,सुश्री ज्योति त्रिपाठी, सुश्री डॉ प्रिंसी दुग्गा, सुश्री पद्मिनी ठाकुर, श्रीमती कौशिल्या नुरुटी, श्रीमती नेहा शुक्ला, श्रीमती मनीषा नायडू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्राओं ने एक-एक करके मंच पर आकर अपने संस्मरण साझा किए जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती बबीता दीवान ने एक भूतपूर्व छात्रा के रूप में अपने संस्मरण साझा किए, इसी प्रकार महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि व्याख्याता श्रीमती शबाना बेगम एवं श्रीमती अंजू पटेल ने भी अपने अनुभव साझा किए। तत्पश्चात श्रीमती राधामनी, आरती झा, निशा बघेल,आयुषी जायसवाल, गायत्री कानपान, शबनम शाह, शेख सफीना, प्रीति कश्यप, पूजा ठाकुर, यशोदा पटेल, सरस्वती साहू, दिव्या यादव, बीना श्रीवास्तव, मीनू, शबाना कुरैशी और सुनैना पाण्डे ने भी अपने संस्मरण साझा किए तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉक्टर अनामिका झा ने अपना उद्बोधन छात्राओं को देते हुए यह कहा की इस महाविद्यालय में आने वाले समय में प्रतिवर्ष एलुमनाई नीट का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस महाविद्यालय की सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत है।उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।