महाप्रभु जगन्नाथ के रथ के पहियों का रविवार से दर्शनलाभ ले पाएंगे भक्तगण
रायपुर। चार धामों से से एक पुरीधाम की महिमा पूरी दुनिया में विख्यात है। महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा हर साल आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया तिथि को निकलती है, जिसके लिए हर साल नए रथ का निर्माण किया जाता है। पूर्व में प्रयुक्त महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रथ का पहिया रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ सेवा समिति को भी सौभाग्यवश प्राप्त हुआ है। भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद रायपुर सहित प्रदेश की जनता को मिल सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर 11 फरवरी से 21 फरवरी तक रथ के पहिए का भ्रमण कराए जाने का फैसला जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने लिया है।
इस विषय को लेकर श्री पुरन्दर मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि 11 फरवरी को शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है, इसलिए रविवार को रथ के पहिए की यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तजन सालभर जाते रहते हैं, लेकिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर, जब रथ यात्रा निकलती है, उनके रथ तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता। जबकि उस समय उनके रथ का स्पर्श मात्र ही संपूर्ण पापों को हरने वाला होता है।
श्री मिश्रा ने अपनी बातों को आगे करते हुए बताया कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जिस रथ पर सवार होकर पूर्व में निकले थे, उसी रथ का पहिया है, जिसे नंदीघोष के नाम से जाना जाता है। इस पहिए का नगर भ्रमण 11 फरवरी से प्रारंभ होकर 21 फरवरी तक कुल 9 दिनों तक जारी रहेगा, जिसका दर्शनलाभ लिया जा सकता है।