राम रसायन महायज्ञ गोरखेडा धाम-तिल्दा-नेवरा

राम रसायन महायज्ञ गोरखेडा धाम-तिल्दा-नेवरा

राम रसायन, महायज्ञ का आज द्वितीय दिवस ग्राम गौरखेड़ा -चिचोली में जहाँ अपार जनमानस यज्ञ में भाग ले रही है जिसके आयोजन कर्ता- सद्विप्र समाज सेवा व सद्‌गुरु कबीर सेना  छत्तीसगढ़ के द्वारा किया जा रहा है जहाँ पर हिमालय के सिध्द योगी स्वामी कृष्णानंद जी महाराज जी कि दिव्य उपस्थिति में , वैदिक आचार्य विद्वान के द्वारा अद्भुत यजन कार्य संचालित है

तथा माँ आदि श्री के द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिव्य उद्बोधन स्वामी जी का ईश्वरीय वैज्ञानिक प्रार्थना पद्धति पर गुप्त रहस्य का भक्तों को अवगान करा रहे हैं आज के उद्बोधन पर महाराज जी ने शास्त्र पुराणों में किस प्रकार परमात्मा को उपलब्ध होने का सूत्र को कथा कहानी के माध्यम से छुपा दिया गया‌ है हम ब्रह्मा विष्णु शंकर को मानते तो है पर उनकी द्वारा बताए हुए मार्ग पर नहीं चलते हैं। हम बस कथा कहानी को श्रवण कर लेते हैं लेकिन उनके बताए मार्ग पर नहीं चल पाते हैं 

भगवान शंकर ने अपने जीवन को सफल करने के लिए तथा इसी  शरीर से परम तत्व को उपलब्ध होने के लिए भैरव सर्वस्व ग्रंथ में 108 मार्ग ध्यान आराधना की पद्धति का वर्णन प्रदान किए हैं।
 जहां पर आत्ममोक्ष जगत हित को महत्व दिया गया है किंतु आज व्यक्ति आडंबरी बन गया वह भगवान शिव द्वारा प्रदत्त सूत्र पर चलना नहीं चाहता वह अपने अहंकार की पुष्टि हेतु स्वयं मंदिर बनवाता है स्वयं द्वारा निर्मित प्रतिमा को स्थापित कर अपने तुच्छ कामनाओं की पूर्ति हेतु वही नाक रगड़ता है।

 इससे उसे कुछ प्राप्त होता है कि नहीं किंतु उसका अहंकार पुष्ट हो जाता है अतः प्रत्येक जीव को अपने जीवन की सफलता हेतु भगवान शिव जैसा कोई चैतन्य सद्गुरु की शरण जाना चाहिए आगे

आचार्य संतोष शर्मा जी ने अवगत कराया इस यज्ञ की पूर्णाहुति छेरछेरा पुन्नी शुक्रवार को है जिसमें अपार जनमानस सम्मिलित हो रही है