शासकीय प्रमिला देवी नाग आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न

Dr. Asish Dhar Diwan

शासकीय प्रमिला देवी नाग आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न

कोंडागांव : राष्ट्रीय सेवा योजना जिला इकाई के प्रो. शशिभूषण कन्नौजे (कोंडागांव) एवं शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के तथा आईक्यूएसी सेल के प्रभारी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को आवासीय भवन के सभागार में वित्तीय प्रबंधन जागरूकता एवं तकनीकी कौशल विषय पर कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। 
प्रमुख स्रोत प्रवक्ता शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के गृह विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार पटेल, डॉ. अरुण दिवाकर विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग कन्या कॉलेज कोंडागांव, डॉ. चेतन राम पटेल, स्नातकोत्तर प्राचार्य शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय कोंडागांव थे। 
प्रमुख वक्ता डॉ.अजय कुमार पटेल ने वित्तीय प्रबंधन कौशल पर सविस्तार अध्येताओं तथा उपस्थित छात्राओं को बचत, शासकीय सुविधाएं, शासकीय योजनाएं, बैंक द्वारा सुविधाओं से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उसे लाभ लेने की प्रक्रिया का भलीभांति समझाया। डॉ.अरुण दिवाकर तथा प्रो.(डॉ.)चेतन राम पटेल ने तकनीकी कौशल एवं प्रबंधन जागरूकता पर अपने सारगर्भित व्याख्यान दिए। प्रो.श्रीमती अनिक्षा अंचल तथा प्रो. कन्नौजे ने छात्राओं को रासेयो के माध्यम से फील्ड स्तर पर जागरूक करने की अपील की तथा कॉलेजों के हेल्प लाइन के माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय महाविद्यालय की छात्राएं व स्टॉफ  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.कु. सरिता तारम तथा सत्र संचालन प्रो.कु. शारदा मरकाम ने किया। 
कार्यक्रम में छात्राएँ विशेषकर यशस्वी गावड़े, दीक्षा साहू, पायल दीवान, प्रमिला कश्यप, कुमेटी कश्यप, दिनेश्वरी तथा बरखा नाग इत्यादि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन सत्र संचालन प्रो.श्रीमती अनिक्षा अंचल तथा प्रो.महेंद्र कुमार ने किया। समापन सत्र के प्रमुख अतिथि वक्ता प्रो.(डॉ.) चेतन राम पटेल, प्राचार्य शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय कोंडागांव थे।