महारैली की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को होगा बिलासपुर में केजरीवाल की महा रैली

महारैली की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी   2 जुलाई को होगा बिलासपुर में केजरीवाल की महा रैली

महासमुंद: आज आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा कार्यालय में महासमुंद के 30 वार्ड एवं तुमगांव के 16 वार्ड प्रभारियों की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें 2 जुलाई रविवार को अरविंद केजरीवाल की महारैली में लगभग 5000 कार्यकर्ता बिलासपुर जाएंगे, जिसकी तैयारी जिले के चारो विधानसभाओ में बड़े जोर शोर के साथ चल रही है खल्लारी में संतोष चंद्राकर, सकील खान, कैलाश जैन,नीलम ठाकुर,आशीष वाकडे,रामदयाल पटेल, मीनाक्षी ठाकुर, केशव पटेल,डोंगर सिंग चक्रधारी, भूषण सिन्हा, गौतम नेताम के नेतृत्व में, महासमुंद में भूपेन्द्र चंद्राकर,अभिषेक जैन, संजय यादव,राकेश झाबक,कादिर चौहान, परितोष शर्मा, सेवाराम साहू, मधुयादव,कोमल खुसरो,पूनाराम निषाद, तुलूराम ध्रुव के नेतृत्व में बसना में खिरोद पटेल,मुनुदाऊ सागर,योगेश राणा, टीकम राणा,भुनेश्वर साहू, जयप्रकाश मिरी, जयप्रकाश मिश्रा, गोपाल वैष्णव के नेतृत्व में,

सरायपाली मे सनत राम चौहान, कृत राम अजय, आशिक हुसैन, सुजीत बंसल, पूर्णचंद भोई, कालीमुल्ला खान के नेतृत्व में पार्टी लगातार गावों के सर्कल और वार्डो में बैठक कर रही है, महासमुन्द के वार्ड प्रभारियों के मीटिंग में जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा बिलासपुर में होने वाली केजरीवाल की रैली,क्रांतिकारी रैली रहेगी जो छत्तीसगढ़ के राजनीती में अमूल चूल परिवर्तन लाएगी,जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा यह सत्ता परिवर्तन की रैली होगी जो छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा किए अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के

विरुद्ध जनादेश देगी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी में नव सदस्य बने अशोक सोनी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा जनता जाग गई है लोग कांग्रेश, भाजपा से परेशान है,आज के कार्यक्रम में अनवर खान, इमरान खान, पार्षद शोभना यादव,मेघा चंद्राकर, अमन साहू, गीतिका साहू ओमप्रकाश सिंह, गोपी वर्मा कौशल लता साहू, लक्ष्मी कांत सिन्हा एवं अन्य प्रमुख आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।