भानुप्रतापपुर में भारतीय जनता पार्टी की सभाओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन कांग्रेस की सरकार ने खुशहाल प्रदेश को बदहाली की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है: बृजमोहन अग्रवाल

'रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर चौपट कांग्रेस सरकार किस मुंह से वोट मांग रही; समझ से परे है' केंद्र सरकार के विकासकार्यों की चर्चा आज पूरी दुनिया भर में हो रही है: बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनसेवा के लिए संकल्पित रही है, मगर कांग्रेसियों ने सिर्फ मेवा खाने, जनता का हक छीनने का काम किया है'

भानुप्रतापपुर में भारतीय जनता पार्टी की सभाओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन   कांग्रेस की सरकार ने खुशहाल प्रदेश को बदहाली की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है: बृजमोहन अग्रवाल

दुर्गकोंदल। भानुप्रतापपुर विधानसभा में चारो ओर चुनावी माहौल है और इस चुनाव का असर पूरे प्रदेश भर में दिखाई दे रहा है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में जितना जोर लगा रही है, जनसभाओं में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने दुर्गुकोंदल के कोड़ेकुर्सी गांव में बड़ी जनसभा की। जन सभा के दौरान इस उपचुनाव के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल जी भी मौजूद रहे। उन्होंने यहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार में भानुप्रतापपुर समेत समूचे आदिवासी क्षेत्रों के विकास के कीर्तिमान स्थापित किए थे। क्षेत्र भर में सड़कों का जाल बिछा, मुफ्त चावल, नमक जैसी योजना ने हमारे जीवन स्तर को बदल दिया। धान खरीदी आदि के ऐसे इंतजाम किए गए जिसकी दुनिया भर में प्रशंसा हुई थी। क्षेत्र में तेंदू पत्ता से लेकर सभी वनोपजों की खरीदी समेत तमाम योजनाएं बनायी गयी और उसे जमीन पर लागू करने में आपके इस भाई ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। साईकिल वितरण, नमक दो किलो चना, 1 रुपए किलो चावल दिलाने की योजना सब भाजपा ने दिया। इसी भाजपा सरकार के शासनकाल में भानुप्रतापपुर के क्षेत्र में सड़क , स्कूल स्वास्थ केंद्र, नहर,भवन, पुलिया आदि बनाने का कार्य हमारे नेताओं द्वारा किया गया था। आज ये बदहाली और आरक्षण के छीने जाने के कारण ही आदिवासी समाज दुखी हुआ है। अपने ही समाज के नेता पर लगे झूठे आरोपों से अपमानित महसूस कर रहा है।

श्री अग्रवाल जी ने यह भी कहा कि, इस भूपेश बघेल सरकार से विकास कार्य की बात ही मत कीजिये, इन्होंने अपने किए हुए वायदों को भी नहीं निभाया, न स्व-सहायता समूह के लोगों का कर्जा माफ हुआ, न बिजली बिल हाफ हुए। रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित व महिला पेंशन सब हवा हो गया। प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों व कानून व्यवस्था आदि इन सबको बदहाल करने के बाद ये कांग्रेसी किस हक़ से वोट मांगने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनसे पूरे 4 साल का हिसाब लेना चाहिए, क्योंकि ये आपका अधिकार है।

बृजमोहन अग्रवाल जी ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा करना है। 15 सालों में हमने यहां विकास के झंडे तो गाड़े ही और अब केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है। मोदी सरकार ने कोरोना के समय में फ्री वैक्सीन, तीन सालों तक फ्री 5 किलो अनाज दिया, पर उसमें भी इस भूपेश बघेल ने प्रति व्यक्ति तीन सालों का अनाज खाने काम किया। आवास योजना को रोकने का काम किया, अमृत मिशन के नल कनेक्शन रोकने का काम किया। ये लोग इस सरकार को चलाने के काबिल नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस सरकार से वादाखिलाफी व झूठ बोलने का बदला लेना है इसलिए आने वाली पांच तारीख को आप सभी लोगों को कमल का फूल चुनना है, ब्रम्हानंद नेताम को विधायक चुनना है।