पाकिस्तानी और ईरानी नागरिक से हजारों करोड़ के ड्रग्स जब्त

पाकिस्तानी और ईरानी नागरिक से हजारों करोड़ के ड्रग्स जब्त

गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते ने भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मंगलवार को राज्य के तटीय क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान में चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध नौका को रोककर उसके चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया।भारतीय नौसेना ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ भारतीय नौसेना ने लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन 25 किलोग्राम मॉर्फिन) ले जा रहे एक संदिग्ध नौका को पकड़ा।अबतक सबसे अधिक जब्त किया मादक पदार्थ है। अधिकारियों को संदेह है कि यह लोग ईरान और पाकिस्तान से हो सकते हैं। इनके पास से हजारों करोड़ रुपये की कीमत का 3300 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद किया।