राहुल गांधी 3 अप्रैल को वायनाड से दाखिल करेंगे नामांकन

राहुल गांधी 3 अप्रैल को वायनाड से दाखिल करेंगे नामांकन

नई दिल्ली  कांग्रेस नेता व केरल के वायनाड से लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को वायनाड में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगीं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी बुधवार को केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगे। राहुल कलपेट्टा में रोड शो का नेतृत्व करके अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। रोड शो में सात निर्वाचन क्षेत्रों मनन्थावडी, सुल्तान बाथे, कलपेट्टा, एर्नाड, वंडूर, नीलांबुर और तिरुवंबदी से हजारों कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है। राहुल के नामांकन के 24 घंटे बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वायनाड में होंगी। स्मृति ईरानी गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगी।

वायनाड में दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी, यानी यहां पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राहुल गांधी वायनाड के मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के पीपी सुनीर को हराया था।