केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण-भूपेंद्र चंद्राकर

केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण-भूपेंद्र चंद्राकर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी महासमुंद के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने आज राजधानी के अंबेडकर चौक में अंबेडकर की मूर्ति के सामने आप कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया जिसमें आम आदमी पार्टी महासमुंद के कार्यकर्ता भारी मात्रा में शामिल हुए  जिलाध्यक्ष भूपेंन्द्र चंद्राकर ने रोश व्यक्त करते हुए कहां अरविंद केजरीवाल की रात के समय हुई गिरफ्तारी पूरी तरह सेअनुचित,लोकतांत्रिक अनैतिक और प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है ईडी और अन्य जांच एजेंसिया केंद्र सरकार के हाथों में अपनी विरोधियों को दबाने का हथियार बन गई है और यह पूरी तरह से एक स्वतंत्र राष्ट्र के लोकतांत्रिक मापदंडो के विरुद्ध है चंद्राकर ने कहा आज तक ईडी किसी भी राजनेता के हाथों में जाने वाले तथाकथित 100 करोड रुपए के बारे में एक रुपया भी साबित नहीं कर पाई है अरविंदो फार्मा के मालिक शरत चंद्र रेड्डी को ईडी के द्वारा  गिरफ्तार किया गया था वह इलेक्टोरल बांड के जरिए एक बार 5 करोड़ और एक बार 25 करोड़ रूपये बीजेपी को चंदा देकर जेल से बाहर आ गए और ईडी ने उनको सरकारी गवाह बना दिया,उनकी गवाही पर भरोसा नहीं किया जा सकता और बिना किसी पुस्ट सबूत के सिर्फ सरकारी गवाहो के बयानों के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपने विरोधियों को कुचलने के लिए सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग है दूसरी तरफ सत्ता धारी भाजपा को ऐसे कंपनियों ने करोडो रूपये का दान इलेटोरल बांड के जरिये दिया जिनकी सालाना आय उतनी नहीं जितने का दान दिया, सवाल यह उठता है की इन कंपनियों के पास इतना पैसा आया कहा से, वास्तव मे ईडी को इस महाघोटाले की जाँच करनी चाहिए लेकिन सत्ता धारी मोदी सरकार इसका दुरूपयोग कर रही है भूपेंन्द्र चंद्राकर ने आगे कहा लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष का होना बेहद जरूरी है और सत्ताधारी पार्टी द्वारा इसे कमजोर नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार प्रजातंत्र को समाप्त कर अधिनायक वाद का रास्ता अपना रही है,वास्तव मे भाजपा द्वारा इलेकटोरल बांड के जरिये किए गए घोटाला से जनता का ध्यान भटकाने के लिए अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी करवाई गई है जिसे जनता देख भी रही है और समझ भी रही है।


       आज के विरोध प्रदर्शन मे महासमुन्द जिले से भूपेन्द्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, संतोष चंद्राकर, सकील खान, नीलम ध्रुव, संतोशी साहू, मुकेश कुर्रे, विकास कुमार,रुपकुमार चक्रधारी आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।