हिंदू नव वर्ष पर भव्य बाइक रैली का आयोजन कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा

हिंदू नव वर्ष पर भव्य बाइक रैली का आयोजन कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा

हिंदू नव वर्ष पर भव्य बाइक रैली का आयोजन कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया। जिसमें कबीर सैनिकों के साथ नगर के समस्त महिला पुरुष  और बच्चों का योगदान रहा।
    बाइक रैली का शुभारंभ साईं धाम कॉलोनी के हनुमान मंदिर में हनुमान जी एवं सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज की आरती से हुई। आरती में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लालबहादुर नेपाली, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री योगेश वर्मा, एवं सदगुरु कबीर सेना के सदस्य - श्री वीरेंद्र यादव,श्री शिव पटेल,श्री कौशल वर्मा, श्री उमेश नायक, श्री रितुराज वर्मा,श्री संदीप वर्मा, नंदकुमार वर्मा,श्रीमती नंदिनी खिचरिया, श्रीमती चंद्रकला वर्मा,कल्याणी वर्मा,मधु वर्मा, भारती वर्मा,संज्ञा अग्रवाल, सत्या पटेल,रीता भीमकर, पुष्पलता नायक,छाया वर्मा, जानकीदुलारी वर्मा व  उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी को तिलक लगाकर शुभारंभ किये। हिंदू नव वर्ष मंगलमय गीत की धुन पर नव वर्ष की बधाई देते हुए सभी के मंगल कामना के साथ नगर भ्रमण करते हुए साईं धाम तुलसी हनुमान मंदिर से शिक्षक कालोनी, मावली माता मंदिर चौक, सासाहोली, भैरवगढ़ धाम, हेमू कालाणी चौक, गांधी चौक हनुमान मंदिर, सुभाष चौक सिंधी कैंप होते हुए दीनदयालचौक, श्याम नगर कॉलोनी से भ्रमण करते हुए साईं धाम कॉलोनी हनुमान मंदिर तुलसी में समापन किया गया।


       प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप नायक ने बताया -

इस वर्ष हिन्दु नववर्ष की इस् कार्यक्रम में विषेश सहयोग सद्गुरु कबीर सेना के श्री भोजराज वर्माजी, श्री नरेश निर्मलकर जी द्वारा  राम दरबार का झांकी निकाला गया, जिसमें राम लक्ष्मण हनुमान के हाथो में शस्त्र नही है। मानो कह रहे ‌हो जागो अपने अंदर के सोये हुए राम को जगाओ ताकि एक दिन ऐसा आए  किसी को शस्त्र की जरूरत ही न पड़े। इसी संदेश के साथ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।