10 रुपए का झांसा देकर राइस मिल के मुंशी से डेढ़ लाख रुपए की लूट
जांजगीर-चांपा। जिले में 10 रुपए का झांसा देकर राइस मिल के मुंशी से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने शातिर तरीके से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है। मौहर गांव का रहने वाला दिलीप सिंह शहर के एक राइसमिल के मुंशी का काम करता है। वह बैंक से पैसे निकालकर बाइक से एफसीआई गोदाम की ओर जा रहा था।सिटी कोतवाली थाने के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और फिर 10 रुपये गिरने का झांसा दिया। दिलीप सिंह जैसे ही गाड़ी की स्पीड कम की तो बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 1 लाख 54 हजार रुपये रखा हुआ था। वारदात की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल पहुंचे थे।मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और बैंक के साथ ही सड़क किनारे लगे CCTV से बदमाशों के बारे में पता लगाने पुलिस जुटी है।