शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में महत्वपूर्ण एवं नये कानूनों के संबंध में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु एक व्याख्यान का आयोजन

शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में महत्वपूर्ण एवं नये कानूनों के संबंध में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु एक व्याख्यान का आयोजन

शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में महत्वपूर्ण एवं नये कानूनों के संबंध में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु एक व्याख्यान का आयोजन दिनांक 10 अगस्त 2024 को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , जगदलपुर द्वारा जगदलपुर एवं समीपस्थ स्कूल -कालेजों में किए जाने वाले विधिक साक्षरता के इस कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रुप में विद्वान मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पठारे एवं विदुषी न्यायाधीश सुश्री वंदना वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की संचालिका  श्रीमती वैष्णवी मंडावी ने वक्ताओं का परिचय दिया एवं प्रभारी प्राचार्य डा योगेन्द्र मोतीवाला ने स्वागत किया ।मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पठारे ने यातायात नियमों के बारे में जागरुकता एवं दुर्घटना की स्थिति में आवश्यक कर्तव्यों एवं अन्य विधिक प्रावधानों  की जानकारी दी । न्यायाधीश वंदना वर्मा ने अत्यंत रोचक ढंग से युवा लड़के एवं लड़कियों से संबंधित अपराधों और साइबर अपराधों की जानकारी दे कर सतर्क रहने की जरुरत बताई । कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा शयामाचरण , ज्योति त्रिपाठी , डा प्रिंसी दुग्गा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक , अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।