शासकीय राम भजन राय एन ई एम स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 में स्थापना दिवस का आयोजन

शासकीय राम भजन राय एन ई एम स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 में स्थापना दिवस का आयोजन

शासकीय राम भजन राय एन ई एम स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 में स्थापना दिवस का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया ।आज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय रक्षित पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व जिला संगठक थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान प्राचार्य श्रीमती(डॉ) यू एन लकड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया।कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम स्वयंसेवको ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती(डॉ) यू एन लकड़ा ने पूर्व प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के द्वारा किए गए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रमो का अक्षरशः आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि डॉ विजय रक्षित ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के जशपुर जिले के गौरवशाली इतिहास को बताया एवं स्वयंसेवकों को इस कार्य को आगे बढ़ने का अनुरोध किया । कार्यक्रम में उद्धबोधन राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष विशेषज्ञ डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने रासेयो के मूल बातों और स्वयंसेवको के व्यक्तित्व के विकास पर विषेश रूप से संक्षिप्त में प्रकाश डाले।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं भूतपूर्व स्वयंसेवकों को तथा वर्तमान में पंजीकृत प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल हुए। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय तिवारी एवं रासेयो इकाई नायक व वरिष्ठ  स्वयंसेवक  हेमराज सिंह द्वारा किया गया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम  वरिष्ठ स्वयंसेवक हेमराज सिंह के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत प्रस्तुति, स्वयंसेवक राहुल कश्यप के द्वारा रासेयो के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के मूल बातों पर विशेष टिप्पणी एवं गीत प्रस्तुति, प्रेरणा मिंस एवम साथियों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सामूहिक सद्भावना गीत प्रस्तुति , नम्रता तिग्गा एवं साथी के द्वारा लोकगीत पर सामूहिक नृत्य  , राष्ट्रीय सेवा योजना में नव पंजीकृत स्वयंसेवक मोनालिका एवं साथी के द्वारा सामूहिक नृत्य , पदमावती एवं साथी के द्वारा लोकगीत में सामूहिक नृत्य, पुष्पेंद्र एवम साथी के द्वारा सामूहिक नृत्य, जशींता एवं भबीता के द्वारा सामूहिक नृत्य, शिवानंद के द्वारा कविता प्रस्तुति, कर्म सन्यासी के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुति एवं समस्त स्वयंसेवकों सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड-चड के हिस्सा लिए।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के इतिहास विभाग अध्यक्ष सहा.प्रा. गौतम सूर्यवंशी, डॉ. वी.पी. सिंह, सुश्री एलिन एक्का, श्री लाइजिन मिंज, कीर्ति किरण  केरकेटा, श्री नितेश गुप्ता एवम अन्य सहायक प्राध्यापकगणों उपस्थित रहे। रासेयो के पूर्व वरिष्ठ स्वयंसेवको अंजु सिंह, सत्यपाल सिंह, दीपक कुमार निषाद, सुजय दत्ता, समीर पैंकरा, परेश्वर सिंह भी उपस्थित ।


कार्यक्रम के अन्तिम छोर में महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष एवम रासेयो के इकाई नायक वरिष्ठ स्वयं सेवक हेमराज सिंह स्वच्छ भारत मिशन के तहत् समस्त स्वयंसेवकों  को शपथ ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि एवम अतिथियों का यूथ रेड क्रॉस अधिकारी सुश्री अंजिता कुजूर ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में वर्तमान स्वयंसेवको सुरेश राम, गुरूदेव प्रसाद, रविन्द्र यादव,  प्रेरणा मिंज, रीता भगत, होमनाथ, सोभनाथ राम, पुष्पेंद्र , सचिन कुजूर, कुलदीप लकड़ा एवम समस्त स्वयंसेवको का विशेष योगदान रहा।