शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा 'विश्व पर्यटन दिवस' मनाया गया l

शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा 'विश्व पर्यटन दिवस' मनाया गया l

प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग, शासकीय दंतेश्वरी पीजी महाविद्यालय, जगदलपुर द्वारा 27 सितंबर 2024 को 'विश्व पर्यटन दिवस' मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीषधर दीवान एवं डॉ. हेमलता मिंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय 'पर्यटन एवं शांति' था। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। 

कार्यक्रम के प्रथम चरण में विभाग की छात्रा कुमारी दक्षिता राठौड़ ने सभी का स्वागत किया तथा संबोधित करते हुए बताया कि विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है। उन्होंने विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना एवं उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला।इसके बाद विभाग की छात्रा सुबती नाग, निहारिका, फूलमती, ललिता ने 'बस्तर के प्रमुख पर्यटन केंद्र' पर अपना व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ. श्यामाचरण ने ' पर्यटन और शांति ' विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि     पर्यटन से स्थानीय मानव समाज का सामाजिक, सांस्कृतिक  के साथ-साथ आर्थिक विकास होना चाहिए। इसके लिए हमें स्थानीय मानव समाज की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करना होगा और इसे  पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना होगा, ताकि स्थानीय मानव समाज आर्थिक रूप से विकसित हो सके। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ योगेन्द्र मोतीलाल ने पर्यटन से सम्बंधित विषयो पर अपने अनुभव साझा किये l 

कार्यक्रम के समापन में उपस्थित प्राध्यापकों और छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. हेमलता मिंज ने कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिससे छात्राओं का समुचित विकास हो l इस कार्यक्रम में डॉ. योगेन्द्र मोतीवाल, डॉ. श्यामाचरण,सुश्री ज्योति, श्रीमती शबाना बेगम, डॉ. आशीषधर दीवान, डॉ. हेमलता मिंज, डॉ. तृप्ति खनंग, डॉ. सीमा कार्ला, सुश्री पद्मिनी ठाकुर, सुश्री भाग्यलक्ष्मी ठाकुर, डॉ. बिन्दु साहू एवं समस्त छात्रायें उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया l