शासकीय दंतंतेश्वरी स्नाकोत्तर महिला महाविधालय जगदलपुर के वाणिज्य संकाय की ३० छात्राओं को तहसीन सुलताना व जीविदा कोसले के मार्गदर्शन में बस्तर फूड्स एवं कंसलटेंसी सर्विसेज का भ्रमण

शासकीय दंतंतेश्वरी स्नाकोत्तर महिला महाविधालय जगदलपुर के वाणिज्य संकाय की ३० छात्राओं को तहसीन सुलताना व जीविदा कोसले  के मार्गदर्शन में बस्तर फूड्स एवं कंसलटेंसी सर्विसेज का भ्रमण

शासकीय दंतंतेश्वरी स्नाकोत्तर महिला महाविधालय जगदलपुर के वाणिज्य संकाय की ३० छात्राओं को तहसीन सुलताना व जीविदा कोसले  के मार्गदर्शन में बस्तर फूड्स एवं कंसलटेंसी सर्विसेज का भ्रमण कराया गया। बस्तर फूड्स फर्म एक मध्यम वर्गीय उद्योग की ईकाई है जहाँ महुआ (बस्तर का बहुमूल्य वृक्ष) से निर्मित चाय,लड्डू,कूकीज़ अनेक व्यंजन/उत्पाद शामिल हैं जॊ स्वास्थय के लिए लाभप्रद है और उसकी  एकल स्वामित्व सुश्री रजिया शेख हैं जो एक दक्ष उद्यमिता के रूप में पहचानी जाती है उन्होंने बताया कि उद्यमिता बेरोजगारी के निवारण यंत्र है और इच्छुक युवा निरंतर मेहनत से अपना स्टार्ट अप शुरू कर सकता है।भारत सरकार की कई नीतियों से भी सहयोग प्रदान की जाती है तथा फर्म कैसे लाभ कमाती है इत्यादि के बारे में जानकरी साझा की। उन्होने अपने फर्म की शुरूआत 200  रूपये से की और कोरोना के दौरान जूझते हुए सफलता की ओर अग्रसर हुई। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डाँ अनामिका झा जी ने व्यावसायिक सिद्धांतों का व्यवहारिक ज्ञान छात्राओं को देने के लिए प्रोत्साहित किया ।