पुलिस उठाकर ले गई समाधि लेने वाले बैगा को
धमतरी। धमतरी में समाधि लेने से पहले बैगा को पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई। बुजुर्ग बैगा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।जानकारी के अनुसार बैगा करीब 24 साल से झाड़फूंक का काम कर रहा था। रविवार को बैगा खुद समाधि लेने वाला था। रविवार को ग्राम कसावाही में फूल सिंह निर्मलकर नाम के बैगा ने अपनी समाधि की घोषणा कर दी थी। बैगा के अनुयायी दूर-दूर से पहुंच भी गए थे। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। तत्काल टीम पहुंचकर फूल सिंह निर्मलकर को उठाकर जिला अस्पताल लाई। एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के बाद बुजुर्ग को छोड़ दिया जाएगा। उन्हें समझाया गया है कि भविष्य में ऐसा कदम ना उठाएं।