पत्नी ने हथौड़ा मार पति को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने हथौड़ा मार पति को उतारा मौत के घाट

भिलाई। पत्नी ने हथौड़ा मार पति को मौत के घाट उतार दिया।शराबी पति के रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आकर पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया। नेवई थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रोहित साहू ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका छोटा पुत्र गजेन्द्र साहू अपनी पत्नि नीमा साहू व बच्चों के साथ रहता है जो आये दिन शराब के नशे में आकर गाली गुप्तार कर वाद विवाद करता था। दिनांक 30-11-2024 को रात में भी अपने पत्नि नीमा के साथ वाद विवाद कर रहा था कि दिनांक 01-12-2024 को दोपहर 12-00 बजे मिलने गया तो देखा कि इनका लडका गजेन्द्र साहू अपने घर के कमरे में जमीन पर पड़ा था।उसके सिर के बाये एवं पीछे तरफ गंभीर चोट के निशान दिखा जिससे बहुत ज्यादा खून बह रहा था छू कर देखा जो मर गया था। तब बहु नीमा साहू से पूछने पर बताई कि वह अपने पति के रोज रोज के शराब पीकर मारपीट लडाई झगडा करने से तंग आकर दिनांक 01-12-2024 के सुबह लगभग 06:30 बजे जब वह जमीन में सो रहा था तो गुस्से में हत्या करने की नियत से लोहे के हथौडे से उसके सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी।  रिपोर्ट पर धारा 203 (1) BNS अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को सुक्ष्मता से त्वरित विवेचना कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर कार्यवाही में लिया गया दौरान विवेचना आरोपिया नीमा साहू पति गजेन्द्र साहू उम्र 25 साल साकिन नेवई भाठा जलाराम चौक नेवई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो अपराध कारित करना स्वीकर करने पर आरोपियां के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त हथौडे को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य घारा सदर का अपराथ घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद शुक्ला, उनि खगेन्द्र पठारे, सुरेन्द्र तारम, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन, महिला आरक्षक दीप्ती चन्द्राकर, श्रेया राजपूत शामिल थे।

नाम गिरफ्तार आरोपी

नीमा साहू पति गजेन्द्र साहू उम्र 25 साल साकिन नेवई भाठा जलाराम चौक नेवई