*शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर के एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस 2024 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और इस गंभीर समस्या को रोकने के उपायों पर प्रकाश डालना था।
इस अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों, समस्त छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता संदेश दिए गए और लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, एड्स जागरूकता संदेश को सजीव रूप देने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर एड्स का प्रतीक चिह्न प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनामिका झा ने एड्स की रोकथाम और इसके प्रति जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि शुक्ला, सहायक प्राध्यापक डॉ. योगेंद्र मोतीवाला, श्रीमती बबीता दीवान, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिंसी दुग्गा, सुश्री ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, डॉ. अशीषधर दीवान, सुश्री पद्मनी ठाकुर, डॉ. प्रियंका शुक्ला, श्रीमती मनीषा नायडू, डॉ. तृप्ति खनग डॉ सीमा कार्ला एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही।