धमतरी तड़ीपार का आरोपी घुम रहा था अपने गांव में, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
धमतरी। पुलिस ने तड़ीपार के एक आरोपी को गांव में घुमते हुए घेराबंदी कर पकड़ा है। इस आरोपी को 6 अगस्त 2024 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी।जानकारी के अनुसर थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की थाना कुरूद क्षेत्र का निगरानी बदमाश जिला बदर की सजा भुगत रहे गिरधर बारले उर्फ बंटी पिता जीवन लाल बारले उम्र 28 साल निवासी छाती, बिना अनुमति के धमतरी जिला में प्रवेश कर अपने गांव छाती मंडी चौक के पास घूम रहा है। सूचना पर बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाश गिरधर बारले के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था। आरोपी को धारा 223(ए) बीएनए० एवं छ.ग.जन सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना कुरूद से प्रधान आरक्षक डैनी मंडावी, प्रधान आरक्षक हरीश साहू, आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद, महिला आरक्षक प्राची गुप्ता, नगर सैनिक हेमंत ध्रुव का विशेष योगदान रहा।