नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह रायपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित वीर बाल दिवस का आयोजन
26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" के रूप में बनाए जाने हेतु शासन के आदेश के परिपालन में वीर बाल दिवस विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अंतोनिया बी. ए. द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान सागर विश्वकर्मा बीसीए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर चंद्रभूषण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के महत्व की जानकारी देते हुए सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह और उनके वीर सपूतों की विस्तृत जानकारी साझा की । डॉक्टर अनुरोध बनौदे, अतिथि व्याख्याता ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन नम्रता ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना तथा आभार डॉक्टर प्रीता लाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने किया।