छत्तीसगढ़ राज्य मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ राज्य  मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

बीजापुर। जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। वहीं 12 नक्सली मारे गए ।  सुबह से बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मौके से कई ऑटोमेटिक रायफल बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही है. इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ के जवान गश्त पर निकले थे. पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.