गोलबाजार में गोली चलने से मचा हड़कंप, 2 आरोपी गिफ्तार

गोलबाजार में गोली चलने से मचा हड़कंप, 2 आरोपी गिफ्तार

राजधानी के गोलबाजार क्षेत्र में रविवार रात गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। जानकरी के अनुसार गोलबाजार हलवाई लाइन स्थित दरगाह हजरत सैय्यद कुतुब शाह वाली में उर्स के दौरान गोली चली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की है। रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच हलवाई लाइन स्थित दरगाह में उर्स के दौरान लोगों की भीड़ मौजूद थी। बताया जा रहा है कि उर्स चादर निकालने के दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ और फिर किसी ने गोली चला दी। ग़नीमत ये रही की गोली किसी को नहीं लगी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

गोलबाजार, मौदहापारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आचार संहिता के दौरान गोली चलने की घटना के बाद एसएसपी, शहर एएसपी भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम के रूप में हुई। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड मारी। प्रकरण में संलिप्त आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग पिस्टल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी-
तैफुद्दीन उर्फ टप्पू पिता हमीदउद्दीन उर्फ छिटू उम्र 23 साल निवासी अफरोज बाड़ी थाना मोैदहापारा रायपुर।
मोह. कलीम पिता स्व. मोह. सलीम उम्र 22 साल निवासी कबाड़ी चौक वीडियों वर्ल्ड मौदाहपारा रायपुर।