केंद्रीय विद्यालय के लिए अमेरा मे जमीन आवंटित

केंद्रीय विद्यालय के लिए अमेरा मे जमीन आवंटित

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी  ने नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु तहसील पलारी के ग्राम अमेरा मे जमीन आवंटित कर दिया है।  उन्होंने इस आशय के आदेश  जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार पलारी के प्रतिवेदन,अभिमत से सहमत होते हुए तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम अमेरा प. ह. न. 25 स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 3682/1 रकबा 4.242 हेक्टेयर, खसरा नंबर 3684 रकबा 0.684 हेक्टेयर, खसरा नम्बर 1272/1 रकबा 22.849 हेक्टेयर मे से रकबा 0.648 हेक्टेयर भूमि को छत्तीसगढ़ भूराजस्व संहिता 1959 की धारा 237(3) के तहत नोइयत परिवर्तन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार- भाटापारा को केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु शर्तो के आधीन आवंटित किया गया है।

भूमि के किसी भी उपयोग या उस पर किसी भी निर्माण के पूर्व सम्बंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना अनिवार्य होगा। भूमि का उपयोग केंद्रीय विद्यालय स्थापना के अलावा अन्य  प्रायोजन के लिए नहीं होगा। शासन द्वारा समय समय पर प्रतिपादित की जाने वाली शर्ते मान्य होगी। पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यकता नुसार वृक्षारोपण करना होगा। रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित करना अनिवार्य होगा।