बिलासपुर के सांदीपनी एकेडमी को नैक में "ए" ग्रेड मिला

बिलासपुर के सांदीपनी एकेडमी को नैक में "ए" ग्रेड मिला

बिलासपुर के मस्तूरी ब्लाक में स्थित सांदीपनी एकेडमी को नैक में "ए" ग्रेड प्राप्त हुआ। विदित है कि पिछले वर्ष के अक्टूबर माह में नैक मूल्यांकन हेतु केंद्रीय स्तर पर नैक टीम द्वारा महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण व दस्तावेजों के सत्यापन की जांच कर उन्हें बी डबल प्लस ग्रेड दिया गया था, जिसके परिणाम से असंतुष्ट महाविद्यालय ने पुनः जांच हेतु अपील किया था जिसे स्वीकार कर आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी।डीवीवी एवं प्रेजेंटेशन के पड़ाव को पार करते हुए महाविद्यालय ने अपने परिश्रम एवं दस्तावेजों के जांच के आधार पर अपने अंक को बढ़ाते हुए 3.04 CGPA के साथ "A" ग्रेड प्राप्त किया। इसके साथ ही सांदीपनी एकेडमी को इस सत्र में पूरे भारत में पहला ऐसा महाविद्यालय  जिसने सिर्फ एजुकेशन में प्रथम चरण में A ग्रेड प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ। इस सफलता को प्राप्त करने के लिए प्राचार्य डॉ रीता सिंह ,आईक्युएसी समन्वयक श्री रामखिलावन साहू के साथ नैक टीम के  सभी सदस्यो की मेहनत-परिश्रम एवं अन्य विभागों के प्राचार्य,शिक्षकों एवं अन्य सभी स्टाफों के दिन रात का लगन एवं समर्पण के साथ उन सभी का  योगदान  रहा। इस पूरे नैक मूल्यांकन में मार्गदर्शन का कार्य श्री महेंद्र चौबे  व प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे द्वारा पूर्ण सहयोग कर किया गया।