छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला, बाहर आई पसली

रायगढ़। एक युवक से गाली-गलौज करते हुए बाइक सवार 4 लोगों ने मिलकर चाकू से उस पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार कोसमनारा कोतरा रोड निवासी रूद्रप्रताप सिंह (20 साल) कॉमर्स का छात्र है। मंगलवार की रात करीब 8 बजे वो अपने दोस्त सिद्धांत बाजपेयी, चिराग उपाध्याय के साथ रामलीला मैदान में बातचीत करते हुए बैठा था। इसके बाद मोबाइल पर वे गेम खेलने लगे। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार होकर 4 युवक आए और बिना कारण ही गाली-गलौज करने लगे। ऐसे में रूद्र ने गाली-गलौज करने से मना किया, तो उसमें से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से उस पर वार कर दिया। इससे रूद्र के पसली के पास चोट आई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से गौशाला रोड की ओर भाग निकले। इसके बाद घायल ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।