पिस्टल और तलवार की नोक पर घर वालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती

पिस्टल और तलवार की नोक पर घर वालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती

रायपुर।  केराडीह गांव में बीती देर रात 7 नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिस्टल और तलवार की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में सात बदमाश घर में घुसे और परिवार के सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। डकैतों ने पिस्टल और तलवार दिखाकर डराया और अलमारी में रखे नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इस दौरान घर के सदस्यों ने बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धमका दिया। घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बदमाशों को घर के बारे में पहले से जानकारी थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।