राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप महाविद्यालयों में सिलेबस एवं शिक्षण में महत्वपूर्ण बदलाव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप महाविद्यालयों में सिलेबस एवं शिक्षण में महत्वपूर्ण बदलाव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप महाविद्यालयों में सिलेबस एवं शिक्षण में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पिछले वर्ष 2024 में स्नातक कक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर का अध्यापन एवं सत्रांत की परीक्षा संपन्न होने के बाद द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं भी प्रारंभ हो चुकी हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत द्वितीय सेमेस्टर में विद्यार्थियों को जेनेरिक इलेक्टिव (GE) विषय के साथ-साथ प्रयोग एवं कौशल आधारित "कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम (SEC) का चुनाव करना है। इस संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा बनाई जाने वाली सभी विषयों की सूची (Pool of SEC ) से संबंधित चर्चा हेतु शासकीय दंतेश्वरी पी०जी० महिला महाविद्यालय जगदलपुर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजीव गुहे ने की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मास्टर ट्रेनर रहे, डॉ० योगेन्द्र मोतीवाला एवं डॉ० रवि द्विवेदी ने द्वितीय सेमेस्टर में लागू होने वाले कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम (SEC) संबंधी उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय के प्रावधानों के बारे में विस्तार से चर्चा की। हिन्दी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक शास्त्र एवं वाणिज्य तथा गृह विज्ञान से संबंधित कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उ‌द्बोधन में डॉ० राजीव गुहे ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए सत्र में शिक्षकों के मन में उठने वाली अस्पष्टताओं को शंका - समाधान द्वारा दूर करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ गुलाब चंद साहू ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विद्यार्थी एम्बेसडर एवं सभी विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे।